बिहार सरकार, उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पाटलिपुत्रा, पटना- 800013 में संचवालित होनेवाले निम्न परम्परागत हस्तशिल्पों में ০6 माह (जुलाई से दिसम्बर, 2023) के निःशुल्क उच्च प्रशिक्षण हेतु युवक/ युवतियों से आवेदन आमंत्रित है :-
उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना हस्तशिल्प में निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जायेगी। प्रति माह 1000 रूपया की छात्रवृति
पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500.00 (पन्द्रह सौ) रूपया की राशि अलग से दी जायेगी। पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध नहीं है। पटना नग र निगम क्षेत्र से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय एवं भोजन आदि हेतु प्रतिमाह 200000 (दो हजार) रूपया की राशि दी जायेगी ।
क्रम संख्या शाखा का नाम प्रशिक्षणा्थियों की संख्या
1. मधुबनी (मिथला पेंटिंग ) 50
2 टिकुली पेंटिंग 25
3 मंजुसा पेंटिंग 25
4 पपेर्मैशी शिल्प 20
5 मृणमय (टेराकोटा) 20
6 एप्लिक/ कशीदाकारी 20
7 काष्ठ तक्षण / काष्ठ खिलौना 20
8 रंगाई छपाई (व्लॉक प्रिटिंग) 20
9 चर्म शिल्प 20
10 सुत बुनाई 20
11 पाषाण (स्टोन) शिल्प 20
12 मेटल क्राफ्ट 20
13 सिक्की कला 20
14 सरामिक शाखा 20
15 वेणु शिल्प 20
16 सजनी शाखा 20
17 गुड़िया शाखा 20
18 जूट शाखा 20
आवेदक/ आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा। ऑनलाईन आवेदन दिनांक 15.06.2023 तक स्वीकृत किया जायेगा।
उक्त सूचना state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।
आवेदक/ आवेदिका अपना आवेदन संस्थान के वेबसाईट www.umsas.org.in पर ऑनलाईन करें गे ।
प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक / योग्यता प्रमाण--पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 21.06.2023 को पूर्वाहन 10:30 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक / आवेदिकाओं का प्रायोगिक / साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण - पत्रों यथा आवासीय,आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण- पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की एक कॉपी के साथ उपरि्थिति अनिवार्य है। चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 जुलाई, 2023 से प्रारम्भ होगा । विशेष जानकारी संस्थान के Website: www.umsas.org.in पर प्राप्त की जा सकती है।
पात्रता आवेदक/ आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग उत्तीर्ण होना चाहिये।उम्र-आवेदक/ आवेदिका की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये।
आयु का निर्धारण दिनांक 30.06.2023 से किया जायेगा।संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आवेदक/आवेदिका का चयन किया जायेगा। परन्तु कोई लाभ देय नहीं होगी।