वि्ञान व प्रावैधिकी विभाग में भर्ती होंगे परिचारक अब दसवीं के अंकों के आधार पर नहीं, लिखित परीक्षा से होगा कार्यालय परिचारी का चयन डिपा्टमैंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) की ओर से कार्यालय परिचारी पद पर चयन अब लिखित परीक्षा से होगा। इसके लिए विभाग ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीपीएससी) को अधिकृत किया है। परिचारी के लिए 238 पदों के लिए करीब 3 लाख 46777 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन दिया था। पहले घोषणा की गई थी कि परिचारी का चयन दसवीं के अंकों के आधार पर होगा। आवेदनों की छंटनी 95 अंकों की होगी लिखित परीक्षा, वस्तुनिष्ठ प्रश् होंगे लिखित परीक्षा का स्वरूप वस्तुनिष्ठ होगा। मैट्रिक स्तर के कुल 9s अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में किसी ने 60 सही उत्तर दिए तो उसका प्राप्तांक S7 (60 x 0.95- 57) होगा । इसी आधार पर मेधा सूरची बनाई जाएगी। दूसरी ओर विश्व बैंक पॉलीटेक्निक शिक्षा सुदूढ़ीकरण परियोजना के तहत चत्र्थवर्गीय कर्मी के रूप में नियोजित किसी कमी को जितने वर्ष का अनुभव होगा वह उसके प्राप्तांक में जुड़ेगा। के क्रम में पाया गया कि मैट्रिक- समकक्ष प्रमाण पत्रों के आधार पर 3 गुणा सवॉन्च अंक पानेवाले अभ्यर्थियों की सुची तैयार करने में कठिनाइयां हैं। प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया वर्षों तक चलनेवाली बन जाती है। इसी को देखते हुए डडीएसटी ने चयन का आधार लिखित परीक्षा को बनाया है। परीक्षा पाठ्यक्रम का निध्धारण विहार एसएससी करेगा।