JobWaleBaba

header ads

सफाईकर्मी भर्ती -50 अंक की होगी प्रायोगिक परीक्षा, 30 का साक्षात्कार

 सफाईकर्मी भर्ती50 अंक की होगी प्रायोगिक परीक्षा, 30 का साक्षात्कार

 सफाईकर्मी भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने साक्षात्कार व प्रयोगिक परीक्षा के अंकों की स्थिति साफ कर दी है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में प्रयोगिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। वहीं, साक्षात्कार के अधिकतम 30 अंक दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया के लिए एक चयन समिति की भी गठन किया है। इसमें महापौर, उप महापौर, सफाई समिति के अध्यक्ष से लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता (ठोस कचरा प्रबंधन), वरिष्ठतम सफाई निरीक्षक (ठोस कचरा प्रबंधन) को शामिल किया गया है। साक्षात्कार के दौरान पारम्परिक रूप से सफाई कार्य से जुड़े अभ्यर्थियों, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं और तुलनात्मक रूप से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शौचालय की सफाई, नाली और नालों की सफाई, कचरा प्वॉइंट से कचरा निस्तारण, गीला-सूखे कचरे को अलग करना, सीवर कार्य से जुड़े उपकरणों का प्रयोग और पा्कों की सफाई में से कोई भी चार काम समिति करवा सकती है।

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more