JobWaleBaba

header ads

Bihar Teacher Recruitment- BPSC ने जारी किया शिक्षक नियुक्ति का एग्जाम कैलेंडर, अगस्त में इन तारीखों पर होगी परीक्षा; जानें पूरी डिटेल

 बीपीएससी ने परीक्षा की संभावित तिथि जारी की शिक्षक भर्ती परीक्षा 19, 20, 26 व27 अगस्त को, वैकेसी जल्द

विषय कक्षा 1 से 12 तक के 1 लाख 7o हजार 461 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्तहोगी। बिहार पब्लिक स्विस कमीशन (बीपीएससी) ने गुरुवार को परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है। इसके लिए वैकेंसी भी इसी माह आएगी।

 बीपीएससी ने वैकेंसी का प्रारूप शिक्षा विभाग भेजा है। विभाग इसे जांच कर दो दिन में आयोग को लौटा देगा। कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों का प्रश्न इंटरमीडिएट, कक्षा 9 व 10 के लिए सातक और कक्षा 11 व 12 के लिए प्रश्न स्नातकोत्तर स्तर का होगा। प्राथमिक कक्षा के शिक्षक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को टीईटी या सीटेट पास होना अनिवार्य है, जबकि उच्च और उच्चतर माध्यमिक कक्षा के शिक्षक के लिए एसटीईटी उत्तीर्ण होना जरूरी होगा।

 उच्च में उन और उच्चतर माध्यमिक स्कूलो। शिक्षकों की ही वैकंसी- जारी होगी, जिस विषय की 2019 के बाद एसटीईटी हो चुकी है। आयोग के अनुसार, रिजल्ट नवंबर अंत तक और दिसंबर के अंत तक चयनितों को नियक्ति पत्र मिल जाएगा। आयोग ने वैकेंसी का प्रारूप शिक्षा विभाग को भेज़ा दो घंटे में होी 150 अंकों की परीक्षा, निशेटिव मार्कग भी बीपीएससी ने शिक्षा विभाग को जो प्रारूप भेजा है उसके अनुसार, 2 घंट्े में 150 अंकों की परीक्षा होगी।

 इसमें निगेटिव मार्किग भी होगी। एक प्रश्न के 5 क्कल्प होने की स्थति में 4 प्रश्नों के गलत उत्र पर 1 अंक कटेगा। जबकि एक प्रश्न के 4 व्कल्प होने की स्थिति में 3 गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा। 100 अंक के क्वालिफाइंग पेपर में 30  अंक लाना अनिवार्य होगा। टीईटी या एसटीईटी उत्तीर्ण फ्रेश अभ्यर्थयों और नियोजित शिक्षकों की परीक्षा एक होगी। किसी भी उम्र के नियोजित शिक्षक कर सकेंगे आवेदन इथर, शिक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि अव किसी भी उम्र के नियोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

उनके लिए उम्र सीमा खत्म कर दी गई है। एसटीइटी उत्तीर्णं अभ्यर्थियों को उम्र में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। यानी अनारक्षित वर्ग के शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्ती्ण अभ्यर्थीं 47 साल में भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थी 50 वर्ष और एससी-एसटी व दिव्यांग कोटि के 52 वर्पीय अभ्यर्थी भी आवेदन दे सकेंगे। बीपीएससी को वैकेंसी का प्रारूप भेजा गया है। ताकि विज्ञापन में किसी तरह की कमी या गलती नहीं रहे। प्रारूप को जांच कर दो दिन के अंदर आयोग को लौटा दिया जाएगा ।


JobWaleBaba

Subscribe our channel for more