JobWaleBaba

header ads

पालनहार योजना के तहत आयुवार बढ़ाई सहायता राशि, 1 जुलाई से लाभांवित हों

 पालनुहार योजना में सहायता राशि वढ़ी अनाथ के अलावा अन्य बच्चों को अब 1500 रुपए तक की मिलेगी सहायता


पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थिवों को दी जाने वाली सहायथता राशि में वृद्धि कर राहत दी है। इससे प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चें लाभान्वित होंगे। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि 6 वर्ष तक के बच्चों को 500 रुपए की जगह सहायता राशि को बढ़ाकर 750 व6-18 वर्ष आयु वर्ग को 1000 रुपाए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। 

सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई से प्रभावी होगी। योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेण के बच्चों को 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता राशि पहले से दी जा रही है। योजना में 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों, निराश्रित पेंशन की पात्र अथवा पु्नर्विवाहित विधवा माता, तलाकशुदा, परित्यक्ता माता एवं नाता जाने वाली माता के बच्चों, विशेष योग्यजन, एचआईवी अथवा कुष्ठ रोग से पोड़ित, मृत्युदण्ड, आजीविन कारावास प्राप्त माता- पिता एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित माता -पिता के बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है।

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more