इस वर्ष के लिए स्ट्डेंट केडट कार्ई योजना का लक्ष्यतय सूबेमें 83 हजार छात्रं को मिलेगा शिक्षा लोन
राज्य सरकार इस साल 83 हजार छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रिडेट कार्ड योजना का लाभ देगी। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 के लिए इस योजना को अंतिम रूप दे दिया है। सभी 38 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें शिक्षा लोन दिया जाएगा। इस बार की सूची के अनुसार पटना जिले से सर्वाधिक 509 और सबसे कम शिवहर के 410 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस समय छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है।
Social Link |
|
---|---|
Join Telegram |
|
Join Youtube |
|
Join Facebook |
|
Join Instagram |
|
Join YojanaWaleBaba |
|
Join GyanWaleBaba |
क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाः
यह योजना उन छात्रों के लिए है जिन्होंने बिहार सरकार द्वारा संचालित संस्थानों से अपनी इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी की है। छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपए तक का तऋण मिलता है। ऋण की राशि का इस्तेमाल 12 वीं से ऊपर की पढ़ाई के लिए किया जा सकता है। लोन राशि पर छात्रों से 4 फीसदी का ब्याज लिया जाता है। महिलाओं, ट्रांसंजेंडरों और विकलांगों के लिए ब्याज दर 1 फीसदी है। ऋण की राशि का भुगतान छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद करना होता है। निर्धारित समय में पूर्व ऋण वापसी पर व्याज दर में ০.25 प्रतिशत की छूट मिलती है। निधांरित अवधि में नियोजन नहीं होने या अन्य साधनों से आय नहीं होने पर ऋण वसूली स्थगित रहेगी।चार लाख रुपए तक कात्ण चार फीसदी ब्याज पर मिलेगा सर्वाधिक 5096 कोटा तय किया गया पटना जिले के लिए
किस जिले में कितने विधार्थी का लाभ
पटना -5096 अररिया-1359
अरवल-1047 औरंगाबाद-2650
बांका-1337 बेगुसराय-2512
भागलपुर-2686 भोजपुर-2667
बक्सर-1308 दरभंगा -3309
पूर्वी चंपारण-3744 गया-4401
गोपालगंज-2483 जमुई-1401
जहानाबाद-1007 कटिहार-1277
खगड़िया-1256 मधुबनी-3451
मुंगेर-1155 किशनगंज -756
पूर्णिया-1696 नालंदा-2970
रोहतास-3370 नवादा-2177
लखीसराय -1085 मधेपुरा -1548
मुजफ्फरपुर 3547 वैशाली-2392
सहरसा -1143 समस्तीपुर-3473
सारण -3528 प. चंपारण-2404
शेखपुरा- 642 शिवहर- 410
सीतामढ़ी -2019 सीवान-3203
सुपौल- 1104
इसके लिए आवेदन कैसे करे -
ऑनलाइन आवेदन करना होता है । इसके लिए आधार,पैन,बैक खाता,इनकम सर्टिफिकेट,10वीं और 12वीं की मार्कशीट,आवास प्रामाण पत्र जरूरी है। आवेदन की जांच के बाद लोन स्वीकृत होता है । नि्धारित अवधि के बाद 2 लाख रुपए तक के ऋण को अधिकतम 60 मासिक किश्तों, जबकि 2 लाख से ऊपर के ऋण को अधिकतम 84 मासिक किश्तों में वापस करना है।
Faqs:-
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़,
bihar student credit card college list,
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट 2023,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेटेस्ट न्यूज़,
bihar student credit card helpline number,
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन,
bihar student credit card status kaise check kare,