JobWaleBaba

header ads

Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojna: पशु की मौत पर ₹40,000 का मुआवजा दे रही है ये सरकार, जानें इस बीमा योजना के बारे में

 Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojna-महंगाई राहत केंपः: मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना भेंस का भी 40 हजार रुपये तक बीमा

 

राजस्थान सरकार प्रदेश के पशुपालकों के लिए समर्पित होकर कार्य रही है। प्रदेशभर में 30 जून तक लग रहे महंगाई राहत कैंप के तहत प्रमुख 10 योजनाओं में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत अब दुधारू गाय के साथ ही दुधारू भैंस का भी बीमा किया जाएगा। 

 

इसमें पंजीकरण के लिए पशुपालक को कैंप में उपस्थित होकर जनआधार नंबर प्रस्तुत करने होंगे। योजना के तहत प्रति दुधारू पशु 40 हजार रुपये तक का बीमा कवर देय । पशुपालकों को इस बीमा के लिए प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी। प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। इस निर्णय से पशुपालक उनके पशुपालन व्यवसाय में बढ़ती महंगाई पशुपालन मंत्री श्री लालचंद से राहत पा सकेंगे। 

कटारियाने कहा कि राज्य सरकार अन्य वर्गों के साथ ही पशुओं एवं पशुपालकों के हितों के लिए नित नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। कामधेनु बीमा योजना पूरे देश में अनूठी योजना है और पशु बीमा के क्षेत्र में यह योजना देश की सबसे बड़ी योजना साबित होगी।

 

 

 

 

 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more