JobWaleBaba

header ads

Bihar News: बिहार में स्ट्रीट वेंडर और दुकानदारों को ऑन स्पॉट प्रशिक्षण, स्वरोजगार बढ़ाने में मिलेगी मदद

चलंत कौशल वाहन से फुटपाथी दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडरों का ऑनस्पॉंट होगा कौशल प्रशिक्षण 

 प्रथम चरण में 8 जिलों में कौशल वाहन से 4 हजार का ऑन स्पॉट प्रशिक्षण

स्टीट बेंडर और फुटपाथी दुकानदारों का ऑनस्पॉट कौशल प्रशिक्षण होगा। प्रथम चरण में 8 जिले पटना, नालंदा, सारण, वैशाली, दरभंगा, पूर्वी चंपारण,गया और मुजफ्फरपुर जिले के 4 हजार स्ट्रीट वेंडरों और फुटपाथी दुकानदारों को प्रशिक्षण मिलेगा।बुधवार को इसके लिए बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक संजय कुमार और टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजन बहादुर, मैनेजमेंट एण्ड एंटप्रेन्योरशिप एण्ड प्रोफेशनल स्किल काउंसिल के व्यवसाय प्रमुख संतोष कुमार साह और पेट्रो केमिकल्स स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सैफ मोहम्मद के बीच यह समझौता पत्र हस्ताक्षर किया 

 

Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

स्ट्रीट वेंडरों और दुकानदारों को उनके कार्यस्थल पर चलंत कौशल वाहन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा लाभ दिया जाएगा। बिहार कौशल विकास मिशन और सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच हुआ एमओयू स्ट्राट वडरा का क्षमता वर्धन किया जाएगा|

 




  टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा स्ट्रीट फूड वेंडर को वहीं MANAGMENT एण्ड Entrepreneurship एण्ड प्रोपफेशनल स्किल काउंस्िलि के द्वारा सभी फुटपार्थी दुकानदारों सब्जी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर का क्षमतावर्धन किया जाएगा। 

 

पेट्रो केमिकल्स स्किल डेव्लपमेंट काउंसिल के द्वारा टायर फिटर (पंचर बनाने) टायर लगाने और अन्य फिटिंग से संबंधित दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसीईओ राजीव रंजन ने बताया कि आरपीएल योजना के तहत बिहार कौशल मिशन के द्वारा उन लोगों को माध्यम से उन्के द्सा जएा। च्लंत कौशल वाहन के बढ़ा कर रोजगार बढ़ाने में मद की जाएगी। मौके पर बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन प्रबंध्क (परियोजना) संजीव रंजन नीलमनी संकल्प योजना भास्कर नंदी और अभिषेक सिन्हा अदि मौजूद थे।

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more