'यलगार' से रातोंरात बने स्टार, फिर हो गए तबाह, पहली फिल्म बनी आखिरी, गुमनाम जिंदगी जीनो को मजबूर विक्की अरोड़ा

 

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण जैसे कुछ गिने-चुने सितारे ही हैं, जिनकी पहली फिल्म सुपरस्टार के साथ थी और सुपरहिट रही थी. वे आगे भी फिल्मों में नाम कमाने में सफल रहीं, लेकिन कुछ सितारे ऐसे ओझल हुए कि अब वे कहां हैं, कोई स्पष्ट रूप से नहीं जानता. ऐसे ही एक गुमनाम एक्टर हैं- विक्की अरोड़ा (Vicky Arora) जो फिल्म ‘यलगार’ (Yalgaar) की सफलता के बाद काफी चर्चित हो गए थे. उन पर फिल्माए गए गाने ‘हो जाता है कैसे प्यार’ को पसंद करने वाले आज भी हजारों-लाखों में हैं.

विक्की अरोड़ा पर फिल्माया गया गाना 'हो जाता है कैसे प्यार' काफी लोकप्रिय है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की अरोड़ा मुंबई में ही पले-बढ़े थे. चूंकि वे देखने-सुनने में अच्छे थे, इसलिए कॉलेज के समय ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड के मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे थे. खास बात यह थी कि वे जिस कॉलेज में पढ़ते थे, वहां उस दौर के सुपरस्टार फिरोज खान की बेटी लैला खान भी पढ़ा करती थीं. दोनों एक ही क्लास में थे. उस समय फिरोज खान फिल्म ‘यलगार’ पर काम कर रहे थे. उन्हें एक शानदार लुक वाले एक्टर की तलाश थी.


फिरोज ने हीरो के रोल में शाहरुख, सलमान और आमिर को लेना चाहा, लेकिन तीनों ने ही किसी-न-किसी वजह से फिल्म में काम करने से मना कर दिया. फिरोज खान ने कई और एक्टर से संपर्क किया, पर बात बन नहीं पा रही थी. आखिर, उन्होंने एक नए एक्टर को फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया. फिरोज की बेटी लैला ने उन्हें विक्की अरोड़ा के बारे में बताया. फिरोज खान पहले ही विक्की की फोटोज, ऐड वगैरह देख चुके थे और उनसे प्रभावित थे. आप यकीन नहीं करेंगे, पर फिरोज खान ने विक्की अरोड़ा को फिल्म में संजय दत्त से बड़ा रोल ऑफर किया गया था.

 



एक कॉलेज ब्वॉय को ऑफर हुआ हीरो का रोल

 
यह एक नए एक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि थी. कहते हैं कि फिरोज खान ने तब न सिर्फ उन्हें फिल्म ऑफर की, बल्कि उन्हें एक फिल्मी नाम भी दिया. कहते हैं कि उनका असली नाम जयदीप अरोड़ा है, चूंकि इस तरह के नाम फिल्मों में चल नहीं सकते, इसलिए फिरोज ने उनका नाम विक्की अरोड़ा रख दिया था. हालांकि कुछ न्यूज पोर्टल उनका नाम विक्की मल्होत्रा भी बताते हैं. खैर, उन्हें कबीर बेदी, मुकेश खन्ना और मनीषा कोइराला जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. वे गाने ‘हो जाता है कैसे प्यार’ से काफी लोकप्रिय हो गए, हालांकि इस फिल्म के बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आए और इंडस्ट्री से गायब हो गए. 

 

एक्टिंग में कमजोर थे विक्की अरोड़ा
 

विक्की अरोड़ा के यूं अचानक गायब होने के कई कारण बताए गए. कहते हैं कि फिरोज खान उनके काम से संतुष्ट नहीं थे. पूरी फिल्म में एक्टिंग के नाम पर उनके चेहरे पर सिर्फ एक-दो भाव नजर आए. उनकी आवाज में भी कोई दम नहीं था. इसलिए, फिरोज खान उनके डायलॉग डब कराने के बारे में सोच रहे थे, पर उन्हें लगा कि फिल्म में भारी आवाज वाले कई एक्टर हैं, इसलिए फिल्म में विविधता बनाए रखने के लिए विक्की अरोड़ा की असली आवाज जाने दी.

 

लोगों ने विक्की अरोड़ा की पतली आवाज का उड़ाया मजाक

हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद विक्की की आवाज का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया, फिर भी एक हिट फिल्म के हैंडसम हीरो को कुछ निर्माता कास्ट करना चाहते थे. उनके पास मौके भी खूब आए, पर फिरोज खान के साथ उनका एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट था कि वे चाहते हुए भी दूसरे निर्माताओं के किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकते थे. बाद में, फिरोज खान से भी उनके रिश्ते खराब हो गए. वे सालों से बॉलीवुड से दूर कहीं गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. 

 


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here