शिक्षा विभाग. पद सुजन की तैयारी, वेतनमान तय करने वित्त विभाग को मेजा प्रस्ताव
स्कूलों में 50 हजार से आधिक जन टीचिंग स्टाफ की होगी नियुक्ति
प्रदेश के 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 5o हजार से अधिक गैर शंैक्षणिक और तकनीकी की भी नियक्ति होनी है. इसके लिए पद सृजित किये जा रहे हैं. मंजूरी के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभागने तैयार किये हैं. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति को लेकर सैद्धांतिक तौर पर निर्णय ले लिया है. सर्वांधिक 28 हजार से अधिक रिक्तियां प्रयोगशाला सहायकों की होगी. प्रयोगशाला सहायकों की पहली बार नियुक्ति हो रही है. लाइब्रेरियन के 7519 पद भी रिक्त हैं. 6421 माध्यमिक स्कूलों में परिचारियों की नियुक्ति होगी. हर विद्यालय में दो परिचारियों के हिसाब से 12842 पद सृजित हो रहे हैं. इसी तरह एक-एक विद्यालय सहायकों की नियुक्ति होनी है. कई अ्य गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इन पदों के लिए विभाग विभिन्न स्टेज में हैं. 28,000 12,842 प्रयोगशाला विद्यालय परिचारी सहायक 159 लाइब्रेरयन विद्यालय अध्यापकों का वेतनमान तय करने वित विभाग को मेजा प्रस्ताव
बिहार में निकली 10 हजार से ज्यादा सर्वेकर्मियों की भर्ती
शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए रिक्त पदों के सुजन की तैयारी शुरू कर दी है. पहले पंचायती राज व नगरीय निकायों की तहत सृजितपद सरेंडर होगा. शिक्षाविभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिह ने बताया कि पद सरेरंडर करके नयी नियमावली के लिए पद सुजित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वेतनमान तय करने वित्त विभाग प्रस्ताव भेजा है.हायर सेकैंडरी के लिए रिक्त पदों पर उतन ही रिक्तियाँ के आधे भी STET पास नहीं
पटना . विद्यालयों में विद्यालय अध्यापकों की सभी खाली सीटों को भरने की चुनौती आने जा रही है. उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए पात्रता परीक्षा पास उम्मादवारों की सबसे अधिक करमी है. इनमें शिक्षकों की कुल 89734 हैं. जबकि पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी 26687 ही हैं.इस तरह रितक्तियों की तुलना में 63 हजार से अधिक पात्र उम्मीदवारों की कमी होगी. जानकारी के मुताबिक प्लसटू शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा उतीर्ण अभ्यर्थियों की % ही एसटीईटी उम्मीदवार है
कुल संख्या1.33 लाख रिक्तिया है.इतने पदों की तुलना में कृल रिक्तियों के 63% के बराबर ही एसटीइटी उम्मीदवार है.इसमें भी पास उम्मीदवारों में सर्वाधिक संख्यां कला सयती है.दुसरी तरफ माध्यमिका कुल रिक्तियों 44,193 है.इसकी तुलना मैं पात्रता परीक्षापास अभ्यर्थि्यों की संख्या 58,384 है. पात्रता परीक्षा पास में अधिकतर सामाजिक विज्ञान और कप्यूटर साइस में हैं.