मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रषण कौशल विकास योज़ना

आवेदन 25 अप्रैल तक राज्यसरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना शुरू की गई है। इसमें अल्पसंख्यक समुदायके युवाओं को अंग्रेज़ी, फ्रंच, जर्मन, अरबी, स्पेनिश, फारसी आदि अंतराष्टीय  भाषाओं में बोलने और सम्पेक्षण कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंग। योजना के प्रति युवाओं के उत्साह को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल की गईहै। प्रशिक्षण कक्षाएं 16 मई, 2023 से शुरू होंगी।

 

प्रमुख बिंदु


1.इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायके युवाओं को अंग्रेज़ी, फ्रंच, जर्मन, अरबी, स्पेनिश, फारसी आदि अंतराष्टीय  भाषाओं में बोलने और सम्पेक्षण कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस कौशल विकास कर के बरोजगार युवाओ को रोजगार देने का एक प्रयास है |

2.नामंकित छात्रो को उनकी उपस्थिति के आधार पर 1500 रूपए मासिक 3 माह तक दिया जायेगा |

3.मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रषण कौशल विकास योज़ना  के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षित युवाओं जो 18 से 35 वर्ष के बिच में हो |

4.पात्रता के लिए युवा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख तक हो |



Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here