प्रदेश के 450 स्कूलों में लगने है शिक्षक, अब तक 28 हजार आवेदन विभाग के पास जमा हुए

इग्लिश मीडियम स्कूल खुले, 9712 की नियुकि्ति नहीं  हूगरपुर राज्य के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पर शिक्षकों की भर्ती से पहले ही शिक्षा विभाग में 450 हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई इस स्वीकृति के बाद अब राज्य में इरिलश मीडियम स्कूलों की संख्या 1620 से बढ़कर 2070 हो चुकी है। दरअसल्,राज्य के इंग्लिश मीडियम स्कूृलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं । 

 

राज्य के अग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कृल और अन्य स्कलों में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हा्यरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल वन और लेवल 450 हिंदी मीडियम स्कूलों को सैकंड के 9712 पदों पर भर्ती महात्मा मांधी इंग्लिश मीडियम होगी। इनमें लेवल वन के 7140 स्कूल में कन्व्ट कर दिया है। और लेवल सेकंड के रूपांतरित किए गए इन स्कूलों में अग्रेजी-गणित के 2572 पद शिक्षा सत्र 2023-24 से शामिल है।

 

इन पदों पर भर्ती के विद्यार्थियों को पहली से पांचवं लिए अब तक करीब 28 हजार कक्षा में प्रवेश मिलेगा। आगामी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सत्रों में कक्षा 6 से 8 शुरू की चुके हैं।  माध्यमिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गौख अग्रवाल  ने इस संबंध में सीएम की बजट संबंधित घोषणा की । और सीडीओ को 2022:23 के तहत राज्य में निर्देश जारी, किए हैं। राजस्थान "450 और महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूल घोषित किए गए हैं। पर्व से संचालित महात्म गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के पूरे पद स्वाकृत नहीं किए गए हैं। इससे वहां अंग्रेजी में वाले शिक्षक दूसरी हिदी माध्यम स्कूलों से वेतन ले रहे हैं| वित्त विभाग द्वारा महात्मा गाधा स्कृल स्वीकृति के साथ ही पद स्वीकृत किए जाने चाहिए। 

हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदलने का विरोध किया है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता बसंत कुमार ज्याणी ने कहा कि अंग्रेजी  माध्यम के लिए हिंदी माध्यम विद्यालयों की रूपातारत करने के बजाय नए सिरे से राज्य सरकार को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने चाहिए हिंदी से इंन्लिश में कन्वर्ट हुए प्रदेश के 450 स्कूली में 67,500 विद्यर्थयं को पहली से पांचवी में प्रवेश मिलेगा।

 

वर्तमान में राज्य की 1620 इंग्लिश मीडियम स्कूलो में तनि लाख तीन हजार विद्यार्थियों का नामांकन है। नए सत्र से स्कूलों की संख्या 2070 के करीब पहुंच जाएगी। 6वी से 8 तक के छात्र कौशल कोर्स पढेंगे|

नए सत्र से राजस्थान सहित देश भर के सीबीएसई से संवद्ध मिंडिल स्कूल  के কभ सै ्टी में शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टड़ेंट्स आटिंफिशियल झलीजेंस सहित विभिन्न विषयों की कौशल शिक्षा प्राप्त करेंगे | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में यह कवायद कराई जा रही है। सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए कौशल शिक्षा के मॉड्यूल की एक ह लिस्ट जारी कर स्क्लों को भेजी गई है । सीबीएसई की ओर से स्कूलों के लिए जारी पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूलों कौशल शिक्षा पर जोर दिया है।

 

 

 

Faqs

mahatma gandhi english medium school official website,
mahatma gandhi english medium school guest faculty recruitment,
mahatma gandhi english medium school vacancy 2023,
mahatma gandhi english medium school apply online,
mahatma gandhi school vacancy last date,
mahatma gandhi school vacancy 10,000 vacancy rajasthan,
rajasthan english medium teacher recruitment 2023,
mahatma gandhi english medium school interview in,


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here