Bihar Inter Pass Scholarship 2023-इंटर पास करने वाली छात्राओं को बिहार सरकार के तरफ से एक प्रोत्साहन योजना जारी की गई है | इंटर पास छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार इंटर प्रोत्साहन योजना के नाम चलाई जाती है |
इन्हें भी पढ़े :-Bihar Beltron DEO Vacancy 2023
इस योजना के माध्यम से छात्राओं को प्रोत्साहनके रूप में कुछ रूपए दिए जाते है | जिससे की आगे पढने के लिए अपनी पढाई जरी रख सके | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है | जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से मिलेगी |
क्या है ये- Bihar Inter Pass Scholarship 2023
बिहार सरकार के तरफ से एक प्रोत्साहन योजना जारी की गई है | इंटर पास छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार इंटर प्रोत्साहन योजना के नाम चलाई जाती है | इस योजना के माध्यम से छात्राओं को प्रोत्साहनके रूप में कुछ रूपए दिए जाते है |
ऑनलाइन अप्लाई की तारीख -अप्रैल 2023
ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तारीख - अपडेट soon
Bihar Inter Pass Scholarship 2023 के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार का निवासी होना चाहिए
- यह योजना सिर्फ लडकियों को दिया जायेगा |
- यह योजना सिर्फ 12वि पास लडकियों को दिया जायेगा |
- यह योजना सिर्फ बिहार के सभी 12वि पास लडकियों को दिया जायेगा (फर्स्ट श्रेणी से पास हो, सेकंड श्रेणी से पास हो या फिर तृतीय श्रेणी से पास हो)
नोट:- इस योजना का लाभ जिसकी शादी नहीं हुई है उसी लडकियों को दिया जाता है |
इन्हें भी पढ़े:- bihar board 10th scrutiny apply 2023
Bihar Inter Pass Scholarship 2023-Important Document
1.आधार कार्ड
2.निवास प्रमाण पत्र
3.ईमेल आईडी
4.मोबाइल नंबर
5.जाति प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र
7.फोटो
8.12वीं कक्षा की मार्कशीट
10.बैंक खाता
Bihar Inter Pass Scholarship 2023- आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- स्टूडेंट विकल्प परआपको क्लिक करना होगा |
- क्लिक करते ही Registration for student का विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन करते ही आपको यूजर ID और पासवर्ड मिलेगा |
- अब आपको लॉग इन करना होगा |
- लॉग इन करने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
For online Registration - Click here