Bihar Beltron DEO Vacancy 2023 :Beltron New Registration Open,बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
अगर आप बिहार के निवासी है,और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है | तो इस लेख के माध्यमसे आप सभी को Bihar Beltron DEO Vacancy 2023 के बारे हम जानकरी साझा करेंगे | इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़े और समझे
Bihar Beltron DEO Vacancy 2023-बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (सामान्य प्रशासन विभाग) जिलास्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल (जो दिनांक- 0৪.o1.2022 तक वैध थे) में बेल्ट्रॉन द्वारा सूचीकरण की प्रक्रिया संपन्न होने की सूचना प्राप्त होने तक प्रतिक्षारत अम्यर्थी एवं विमिन्न कार्यालयों से वापस किये गये कार्यपालक सहायकों (अनुशासनिक कारणों से नियोजनमुक्त कर्मियों को छोड़कर) के दक्षता परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले Re-registration से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश।
1. अभ्यर्थियों का प्रारंभिक पंजीकरण (Registration) सम्बंधित जिला द्वारा किया गया है।
2 अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के Websitehttp://bpsm.bihar.gow.in पर दिये गये लिंक /पोर्टल पर जाकर Re-registration की प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है।
3. Re-registration हेतु लिंक/ पोर्टल दिनांक -06.04 2023 से 16.04 2023 तक Active रहेगा।
4. Re-registration हेतु अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल / ई-मेल पर Login ।D एवं
Password उपलब्ध करा दिया गया है।
इन्हें भी पढ़े :- Bihar Inter Protsahan Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू 25,000/- रूपये के लिए जल्दी करे आवेदन
5 Login ID एवं Password प्राप्त नहीं होने अथवा प्रारंभिक पंजीकरण में किये गये प्रविष्टि में किसी प्रकार के सुधार हेतु अभ्यर्थी सम्बंधित जिला स्थापना शाखा से सम्पर्क कर सकते|
6. Re-registration में अन्यर्थियों को पोर्टल पर Login करने के उपरांत "Update Your Details" e Click Te correspondence address,Qualification, Category claim (यदि लागू हो), इत्यादि को भरना है तथा सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करना है।
7. तत्पश्चात दक्षता परीक्षा हेतु बेल्ट्रॉंन द्वारा निर्धारित शुल्क रूपये 1000/ - का online भुगतान किया जाना है।
इन्हें भी पढ़े:- bihar board 10th scrutiny apply 2023
৪. भुगतान के पश्चात ही Re-registration की प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे ।
9. विस्तृत जानकारी विहार प्रशासनिक सुघार मिशन सोसाइटी के Website- http://bpsm.bihar.gow.in पर देखी जा सकती है।
Bihar Beltron DEO Vacancy 2023- आवेदन शुल्क
- Gen/OBC - Rs 1000
- Sc/St- Rs 1000
- Female-Rs 1000