JobWaleBaba

header ads

Rajasthan News: क्रमोन्नत विद्यालयों के लिए 1456 पदों का होगा सृजन, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

स्कूलों में 1,456 पद सूजित होंगे प्रदेश में स्कूल शिक्षा को सुदूढ़ करने तथा शिक्षा की प्रत्येक विद्या्थी तक पहुंच सुनिश्चित करने के क्रम में



राज्यसरकार ने प्रदेश के नव- क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अध्यापकों सहित कुल1,456 पद सृजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 
 
CMO Rajasthan on Twitter: "राज्य सरकार प्रदेश में स्कूल शिक्षा को सुदृढ़  करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश के नवक्रमोन्नत  ...
 
 नवीन पदों के सृजन से युवाओं को मिलेगा रोजगार

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, नए क्रमोन्नत स्कूलों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 672, अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 224-224 पद, प्रधानाचार्य,कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 12-112 पद सृजित किए जाएंगे। नए पदों के सृजन से विद्यार्थियों को गुणवत्ता-पूर्ण उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा मिल सकेगी। श्री गहलोत ने वर्ष 2023- 24 के बजट में राजकीय उच्च प्राथमिकविद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोत्नत करने की घोषणा की थी।
JobWaleBaba

Subscribe our channel for more