अक्षर आंचल योजना. चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे
2578 से अधिक शिक्षा सेवक की होगी बहाली अवसर
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2023-शिक्षा विभाग अक्षर आंचल योजना के तहत 2578 से अधिक शिक्षा सेव्कों की बहाली करने जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदेश के सभी डीएम को इस संदर्भ में पत्र लिखा है. यह बहाली जिला अधिकारियों की देखरेख में होगी. दरअसल 24 जुलाई को जिलावार रिक्त पदों की सूची के साथ बहाली की पूरी प्रक्रिया से संबंधित एक वर्क कैलेंडर सभी डीएम को भेजा गया है.
19 अगस्त तारीख को विज्ञापन जारी कर चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. वर्क कैलैंडर के अनुसार 31 जुलाई तक आबादी की प्रखंडवार सूची बनायी जायेगी. पांच अगस्त को मंहादलित वलित और अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा बाहुल्य टोलों में प्रखंडवार रिक्ति नि्धारण किया जायेगा.
19 अगस्त तारीख को विज्ञापन जारी कर चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. वर्क कैलैंडर के अनुसार 31 जुलाई तक आबादी की प्रखंडवार सूची बनायी जायेगी. पांच अगस्त को मंहादलित वलित और अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा बाहुल्य टोलों में प्रखंडवार रिक्ति नि्धारण किया जायेगा.
14 अगस्त तक संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया जायेगा. 19 अगस्त तक नियोजन के लिए एनआइसी की वेबसाइट तथा प्रखंड के सार्वंजनिक स्थानों पर नोटिस चिपका कर जानकारी दी जायेगी. चार सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. 9 सितंबर तक मेधा औंक की गणना की जायेगी. 16 सितंबर तक आपत्ति ली जायेगी.
बिहार शिक्षा सेवक जॉब्स 2023 शैक्षणिक योग्यता : इस बिहार शिक्षा टोला सेवक भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास या समकक्ष होनी चाहिए।
TAGS
शिक्षा सेवक का नया मानदेय 2023,
शिक्षा सेवक का वेतनमान,
टोला सेवक का ताजा खबर,
टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023,
बिहार शिक्षा सेवक न्यूज़,
शिक्षा सेवक का वेतनमान,
टोला सेवक का ताजा खबर,
टोला सेवक की बहाली कब होगा 2023,
बिहार शिक्षा सेवक न्यूज़,