JobWaleBaba

header ads

Sanvida Teacher Barti 2023 | बिहार के SC-ST आवासीय विधालयो में भर्ती होंगे 400 शिक्षक,जाने कितनी मिलेगी सैलरी

Sanvida Teacher Barti 2023 | बिहार के SC-ST आवासीय विधालयो में भर्ती होंगे 400 शिक्षक,जाने कितनी मिलेगी सैलरी

 

एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों में नियुक्त हॉगे 400 शिक्षक

राज्य के अनुसूचित जाति वजनजाति आवासीय विद्यालयों में संविदा पर चार सौ शिक्षक बहाल किये जायेंगे. 30 हजार सरुपये शिक्षकों को मानदेय मिलेगा. अभ्यर्थियों का बीएड होना अनिवार्य है. वित्त विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, अब इसे कैबिनेट में भेजा जायेगा कैब्नेट से पास होने के बाद बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी. एससी-एसटी कल्याण विभाग की ओर से ही बहाली की जायेगी, राज्य स्तर पर ही बहाली की प्रक्रिया होगी.

कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)

शिक्षकों को मिलेगा 30 हजार मानदेय, बीएड की योग्यता अनिवार्य वित्त विभाग से मिली स्वीकृति,

 




 गणित और विज्ञानं के शिक्षको की कमी

 गणित व विज्ञान रिक्षकों की कमी एससी-एसटी विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों की बड़े पैमाने पर कमी है. इससे विद्यार्थियों की गणित व विज्ञान विषय में ठीक से पढ़ाई नहीं हो रही है.इसे देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की बहाली होगी. संविदा पर किये जायेंगे बहाल वित्त विभाग से मिली स्वीकृति एससी- एसटी आवासीय विद्यालयों में गुणक्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 400 शिक्षक संविदा पर बहाल किये जायेंगे. वित्त विभाग से इसकी स्वीकृति मिल ग्यी है. 

 क्या बोले मंत्री

डॉ. संतोष सुमन, एससी-एसटी कल्याण मंत्री बिहार सरकार  ने बताया की कैविनेट से पास होने के बाद शीघ्र ही बहाली होगी.


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here




 आवासीय विधालयो में 34 हजार से बढ़कर 72 हजार हो जाएंगे छात्र 


आवासीय विद्यालयों में 34 हजार से बढकर 72 हजार राज्य में अभी 87 एससी-एसटी आवासीय विद्यालय संचालित हैं. 13 नये विद्यालयो को खोलने की स्वीकृति दी गयी है. सभी आवासीय विद्यालयों को टेन प्लस ट्र तक उत्क्मित करना है.इसके लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है, आवासीय विद्यालयों के उत्क्मित होने और नये विद्यालयों के खुलने के बाद स्वीकृत छात्रों की संख्या 34240 से बढ़कर 72 हंजार हो जायेगी. लगभग दोगुना छात्रों की संख्या बढ़ने पर बड़े पैमाने पर शिक्षकों की जरूरत भी है |

 



JobWaleBaba

Subscribe our channel for more