JobWaleBaba

header ads

टिकट विंडो पर भीड़भाड़ से मिलेगी राहत:जोधपुर मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई टिकट बुकिंग एजेंटों की होगी भर्ती

 दसवीं पास युवाओं को रोजगार देने की रेलवे की पहल, तीन वर्ष कार्यकाल होगा

 जोधपुर मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर इसी माह तैनात होंगे

रेलवे ने दसवीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के विभित्न रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की अस्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। मंडल के 31 स्टेशनों पर ये नियुक्तियां इसी माह होंगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दस्वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की रेलवे की के तहत जोधपुर मंडल के 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। च्यनित एजेंटों को रेलवे स्टेशनों पर कमीशन बेस पर अनारक्षित टिकट काटने का स्टेशन अधिकार दिया जाएगा जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा अपित् यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात मिलेगो

 

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि अनारीक्षत टिकट काटने के लिए चयानत अभ्यर्थियों का कार्येकाल तौन वर्षों का होगा। इस दौरान उन्हें प्रति यात्री कार्ट गए टिकटों के अनुसार कमाशन राश मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन टिकट बुकिंग एजैंटों का कार्य सताषजनकनहीं होने पर उन्हें शतों के अनुसार समय पूर्व हटाया भी जा सकता है और कार्य संतोषजनक रहने पर सभी वांछित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए चयन किया जा सकता है। टिकट बुकिंग एजेंट इन स्टेशनों पर होंगे तैनात बलवाड़ा, भीमपुरा, बिशनगढ़, बनाड, बेसरोली, धुधाड़ा, गुढ़ा,जालस, जेनाल, खाट, मारवाड़ कोरी, किरोदा, खेड़ी सालवा, ख़ारिया खंगार, लेदरमेर, मंडोर, मारवाड़ मंडवा, नया खारड़िया,राखी सालावास, तिवरी, तालछापर, प्लाना, सपु सुरपूरा गच्छीपुरा, जागनाथजी, खेडुली, मारवाड़ लोहावट, देशनोक, पोकरण व मारवाड़ मथानिया।

 

आवेदन 25 मई तक इन पदों के लिए नि्धारित आवेदन पत्र 25 मई की दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाने के पश्चात उसी दिन किसका चयन किया गया है, इसकी जानकारी दे दी जाएगी। आवेदन पत्र व अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यालयीन समय में संपर्क अथवा hhtp.nwr.indianrailways.gov.in पर लाँग ऑन किया जा सकता है।स्टेशन मास्टरों का काम होगा आसान न एजेंटों की नियुक्ति से स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टरों पर टिकट बिक्री का भार खासा कम होगा। इसके अलावा ट्रेनं के संचालन में उन्हें आसानी होगी। अभी इनको अधिकांश स्टेशनोंपर दोनों काम संभालने होते हैं।


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more