Rajasthan Computer Teacher Latest News- 6682 अनुदेशकों को ज़िला आवंटन इसी सप्ताह होगा

Rajasthan Computer Teacher Latest News

 माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 6682 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों को नियुक्ति के लिए इसी सप्ताह जिला आवंटन करने की संभावना है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। 

Rajasthan Computer Teacher Latest News

 

शिक्षा विभाग की ओर से जिला आवंटन के लिए विकल्प भरवाने की प्रक्रिया पिछले महीने ही पूरी कर ली गई है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित सीधी भर्ती में चयनित नॉन टीएसपी के 6501 और टीएसपी के 181 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 25 मार्च तक ऑनलाइन विकल्प मांगे गए हैं।

Rajasthan Computer Teacher Latest News

 

 विदित रहे कि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022 में चयनित अभ्यर्थियों को पिछले माह ही मंडल स्तर पर काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में पोस्टिंग दे दी गई है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी भी अब जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

 

 

rajasthan computer teacher vacancy 2022 notification pdf,
computer teacher vacancy salary,
rajasthan computer teacher qualification,
computer teacher vacancy 2023,
rajasthan computer teacher vacancy sarkari result,
computer teacher vacancy in rajasthan 2023,
computer teacher vacancy rajasthan 2022 notification,
rajasthan computer teacher vacancy 2022 syllabus,