Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023-अनुप्रति कोचिंग योजना का नया पोर्टेल शुरू सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने वर्चुअल शुभारंभ किया

 

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरुवार को वीडियो कॉनफ्रेंस के जरिए वर्ष 2023-24 के लिए 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नए पोटेल का शुभारंभ किया। श्री जूली ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की योजना के लिए ऑन्लाइन आवेदन प्रक्रिया से तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के समय की बचत होगी। अभ्यर्थी समय पर कोचिंग में पढ़ाई शुरू कर सकें,इसके लिए इस बार दो चरणों में आवेदन लिए जाएंगे।

 

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

 
बीते वर्ष इस थोजना में 15 हजार अभ्यर्थियों को लाभ दिया गया था। राज्य सरकार ने इस वर्ष संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी है।पहले चरण में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  6 अप्रैल से  अपना आवेदन कर सकते है |
 


Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana-Total Seat ExamWise

Exam nameTotal seats
IAS600
RAS1500
एसआई और समकक्ष2400
कांस्टेबल परीक्षा2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
क्लैट परीक्षा2100
REET4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
CAFC300
CSEET300
CMFAC300
Total30000


 Short Notice

योजना का नामराजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023
योजना शुरू कीराजस्थान सरकार द्वारा
अनुप्रति योजना की शुरुआत की गईजनवरी, 2005
लाभार्थीराजस्थान राज्य के गरीब विधार्थी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Exams CoverRPSC/UPSC, REET, Patwari, SI, RSMSSB, Constable, NEET/JEE, CLAT etc.
भाषाहिंदी
Selection ProcessMerit List
आधिकारिक वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in

ऑन्लाइन आवेदन कर सकते हैं।आवदेन की ऑतिम तिथि 20 अप्रैल नि्धारित है। उसके बाद जारी मेरिट लिस्ट से कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश होगा। दूसरे चरण में आवेदन मई- जून में होंगे और लिस्ट जुलाई में जारी होगी।

 

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. आधारकार्ड

  2. आवासीय निवास प्रमाण पत्र 

  3. जाति प्रमाण पत्र 

  4. आय प्रमाण पत्र 

  5. बी.पी.एल प्रमाण पत्र 

  6. पास कर चुके कक्षा का प्रमाण पत्र

  7. शफथ पत्र 

  8. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

 Apply ऑनलाइन - Click Here

 

 Also Check

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Apply Online,मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 Result,अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023,मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना official website,मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Documents,अनुप्रति योजना की पात्रता, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना List



Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here