JobWaleBaba

header ads

Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023: बिहार शिक्षा विभाग से जारी हुई नई भर्ती, 670 पदों पर होगी लिपिकों की भर्ती



Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023-लापरवाही अधा दर्जन रिमाइंडर के बाद भी पीयू, एमयू सहित 4 विवि ने रिक्ति ही नहीं दी


विश्वविद्यालयों में लिपिक सहित 70% तृतीय श्रेणी के पद रिक्त, काम बाधित 13 विश्वविद्यालयों और 279 सरकारी कॉलेजों मैं शिक्षकेतर कर्मियों के लगभग 70 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इससे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नामांकन, सर्टिफिकेट जांच सहित नामांकन आदि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कॉलेजों में प्रयोगशाला और पुस्तकालयाध्यक्ष की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कर्मियों की कमी की शिकायत शिक्षा विभाग से करते रहे हैं, लेकिन जब रिक्ति मांगी जा रही है, तो पूरी नहीं दे रहे। पिछले डेढ़ साल में लगभग आधा दर्जन से अधिक रिमाइंडर के बाद भी रिक्ति नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालयों में लगभग 4 हजार पद रिक्त होंगे। रिक्ति नहीं आने से बहाली प्रक्रिया अटकी हुई है। अब शिक्षा विभाग दो दिनों के अंदर फिर विश्वविद्यालय प्रशासन फिर रिक्ति मांगा है। विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से सभी रिक्त पटों की सूचना शिका कने के लिए कहा के वैबसाझटे serorg.net/edu-hrms


 

 
 
 
अब तक 13 में से9 विश्वविद्यालयों ने रिव्त दी है, लेकिनि इसमें सिर्फ एलएनएमयू की रिक्ति सही तरीके से दी है और रिक्ति पो्टल पर अपलोड भी है। अब तक 2974 पद की रिक्ति बताई गई है। पीय, टीएमबीयु और मंगेर विश्वविद्यालय से रिपोर्ट नहीं मिली है। मगध विश्वव्द्यालय से रिपोर्ट अस्पष्ट है। विश्वविद्यालयों से रिक्ति नहीं मिलने से बहाली अटकी ...बहाली में देरी तय सभी रिक्ति मिलने के बाद फिर इसका रोस्टर क्लियरेंस में भी समय लगेगा। इसके बाद फिर शिक्षा विभाग इन पदों पर वहाली के लिए वित्त विभाग से सहमति लेगा। इसके बाद कैविनेट सं से सहमति लेकर निहार कममचारी चयन आयोग को रिक्ति भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग ने पहले दावा कि्या था 2022 के अंत तक ही गैर शैक्षपणिक कर्मियों की भर्ती के लिए कैकैंसी निकलवा दी जाएगी। 94 पदों में ये भी निम्न वर्गीय लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक, सहायक, जूनियर इंजीनियर, माइक्रोएनालिस्ट,असिस्टेंट, कंप्यूटरऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, फोटोग्राफर,तबला वादक, संगीत अनुदेशक,सितार वादक, इलेक्ट्ॉन माझक्रोस्कोप तकनीशियन, डाफ्ट मैन, प्लंबर, पंप मिस्त्री, लैब सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन।




Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more