JobWaleBaba

header ads

सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर होगी भर्ती

 भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए होगा कार्यक्रम

सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सुरक्षा अधिकारी की बहाली के लिए प्रखंडवार 18 मई से लगेगा कैंप, रोस्टर जारी

सिक्योरिटी एंड झटेलिजेंट सर्विसेजलिमिटेड की ओर से जिला नियोजनालय के सहयोग से जिले के सभी 27 ब्लाक में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सुरक्षा अधिकारी की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भर्ती पदाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे र प्रदाता कंपनी है। कंपनी को भारी संख्या में सुरक्षाकमिंयं की आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए कंपनी जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी ब्लाक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाएगी। 
 

 
18 और 19 मई को संग्रामपुर, 20 एवं 22 मई को हरसिद्धि, 23 और 29 मई को अरेराज, 30 एवं 31 मई को पहाड़पुर, 1 और 02 जून को चकिया, 03 और 05 जन को मेदी एवं 07 जून को केसरिया, 08 और 09 जुन को कल्याणपुर, 10 और 12 जून को बंजरिया, 13 और 14 जून को मोतिहारी,15 और 16 जून को पिपराकोठी, 17 और 19 जून को कोटवा, 20 और 21 जून को सुगौली, 22 और 23 जून को तुरकीलिया, 24 और 26 जून को मधुबन, 27 और 28 जून को तेतरिया, 30 जून और 01 जुलाई को पताही, 03 और 04 जुलाई को फेनहारा, 05 और 06 जुलाई की पकडीदयाल, 07 और 08 जुलाई को रक्सौल, 10 और 11 जुलाई को रामगढ़वा, 12 और 13 जुलाई को आदापुर,14 और 15 जुलाई को छौड़ादानो, 17 और 18 जुलाई को बनकटवा, 19 और 20 जुलाई को चिरेया, 21 और 22 जूलाई को घोड़ासहन, 24 और 25 जुलाई को ढाका प्रखंड परिसर में कैंप का आयोजन होगा।

बहाली में दसवीं पास अभ्यर्थीं होंगे शामिल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम दसर्वीं पास होगी। उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए। 
 
 
भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर रूo 350/- जमा करना होगा और सुरक्षा अधिकारी को ₹500 जमा करना होगा। जिसका जीएसटी सहित प्राप्ति रसीद भर्ती स्थल पर ही दिया जाएगा। उसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए नि्देशानुसार कम्पनी के मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेगे। जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
 
 
 परशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान सुरक्षा जवान के उम्मीदवार को 15500/- से 20,500/- और सुपरवाइजर को 18500 से 25000/- और सुरक्षा अधिकारी को 27500/- का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आईपीएस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है। 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Faqs-
 सुरक्षा जवान सुपरवाइजर की भर्ती 2022,
सुरक्षा जवान-सुपरवाइजर की भर्ती 2023,
सुरक्षा जवान की भर्ती 2022 mp,
सुरक्षा जवान की भर्ती 2023 mp,
सुरक्षा जवान भर्ती,
ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्ड,


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here

JobWaleBaba

Subscribe our channel for more