Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023-डॉक्टर से लेकर नर्स, एएनाएम व वार्ड बॉय के 50449 पद खाली

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, एएनएम से लेकर वार्ड बॉय तक के करीब 50 हजार पद खाली पड़े हैं।सरकार ने पिछले दिनों 1785 डॉक्टर देने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी रेजीडेंट हड़ताल की हवा लग गई। चुनावी साल में राइट टू हेल्थ बिल का बोझ सरकार के कंधे पर ही आ जाने के कारण 50449 खाली पद को में खाज बढ़ाएंगे।
 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2022

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

 ऐसे में इस कानून के रूल्स बनते ही जनता पहला हमला सरकारीस्वास्थ्य केंद्रों पर करेगी। दूसरा नंबर रियायती जमीन या प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों पर पड़ेगा। राइट टू हेल्थ कानून निजी अस्पतालों ने स्वीकार कर लिया होता तो संकट आ जाता। लड़ाई लड़ी और बिल के कारण निजी अस्पतालों पर आए खतरे को दूर करवाया।सरकार को ही अपने पद राइट टू हेलत्थ विल लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों के दावे के अनुसार 17 दिन की उनकी हड़ताल के बाद हुए समझौते में 952 कैडर : खाली पद- 1807 प्रतिशत निजी अस्पताल इस कानूनह सीनियर मेडिकल आफिसर, के दायरे से बाहर हो गए हैं। 

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

 एमओ, डैंटिस्ट: खाली पद- 3073 नसिंग आधीक्षक और नसिंग आफिसर (नर्स प्रथम व द्वितीय) :खाली पद - 7108
डिप्टी कंट्रोलर, सीनियर स्पेशलिस्ट, जूनियर स्पेशलिस्ट :खाली पद- ब्लाक हैल्थ सुपरवाइजर से लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता :खराली पद - 5969 फामासिस्ट, तकनीकी सहायक, लैब टेक्नीशियन :खाली पद - 6809 प्रयोगशाला सहायक, रेडियोग्राफर से नेत्र सहायक : खाली पद- 3380 

 फीजियोथेरेपिस्ट से लेकर मलेरिया निरीक्षक तक खाली पद- 901 वरिष्ठ सहायक से लेकर शीघ्र लिपिक तक के खाली पद-2974 वाहन चालक से लेकर वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारी :खाली पद-1228

 

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

गांवों के स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्साधिकारी, एएनएम, स्टाफ संसाधन बढ़ाने चाहिए। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों 2 आईएमए अभी कितने पद हैं रिक्त निदेशक से एमओ, सामान्य डॉक्टर स्तर के : खाली पद- 3996 चिकित्सा अधिकारी के विभिन्न में खाली पद- 1489


Social Link

Join Telegram     

Click Here 

Join Youtube      

Click Here 

Join Facebook       

Click Here

Join Instagram       

Click Here

Join YojanaWaleBaba       

Click Here

Join GyanWaleBaba       

Click Here